![generation of computer generation of computer,computer ki pidiya](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEguRK_qT1JtOwfjdVGaxoRViliJxGMF8Srbd-3PyHH9RwRHQIXIq6z20txb_fNPMDwpMI4BBQC9xlJjF8xQlJqhp3AYZ4viLSyh7wTqGmT_dXQSBgLJ9N7HOOifT0oQVUFP6LjIF36RmJc/w640-h424/generation-of-computer.jpg)
generation of computer
![generation of computer generation of computer,computer ki pidiya](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEguRK_qT1JtOwfjdVGaxoRViliJxGMF8Srbd-3PyHH9RwRHQIXIq6z20txb_fNPMDwpMI4BBQC9xlJjF8xQlJqhp3AYZ4viLSyh7wTqGmT_dXQSBgLJ9N7HOOifT0oQVUFP6LjIF36RmJc/w640-h424/generation-of-computer.jpg)
कम्प्यूटर की पीढियाॅं
कम्प्यूटर के विकास चरणों के पाॅंच पीढियों में बाॅंटा गया है
Computer generations
The development phase of the computer is divided into five generations.
generation of computer |
प्रथम पीढी के कम्प्यूटर
सन् 1946 से सन् 1956 के मध्य विकसित हुए कम्प्यूटरों को प्रथम पीढी के कम्प्यूटर कहा जाता है।
इस पीढी के कम्प्यूटर में वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया गया है था। सर एम्बरोज फ्लेमिंग ने सन् 1904 में डायोड वाल्ब नामक वैक्यूम ट्यूब का आविष्कार किया था। इस पीढी के कम्प्यूटर वाॅन न्यूमेन के मानक डिजाइन के द्विआधारी (बाइनरी) अंक पद्धति पर कार्य करते थे। बाइनरी स्विचों की सहायता से क्लाॅयड शेनाॅन ने स्विचिंग सर्किट बनाया, जो 1 (आन) से चलाया तथा 0 (आफ) बंद होता था। इस पीढी में एनियाक नामक कम्प्यूटर बनकर तैयार हो गया था।
एनियाक का वनज 30 टन था। इस कम्प्यूटर में 18000 वैक्यूम ट्यूब, 70000 प्रतिरोधक, 10000 संधारित और 6000 स्विचों का प्रयोग किया गया था। यह बहुत ही बड़ा कम्प्यूटर था। एनियाक एक सेकण्ड में 5000 योग अथवा 350 गुणन क्रियाएॅं कर सकता था। इस कम्प्यूटर में बहुत ही ज्यादा विजली की खपत होती थी और बहुत गर्मी उत्सर्जित करता था।
First generation computers
Computers developed between 1946 and 1956 are called first generation computers.
A vacuum tube has been used in this generation's computer. Sir Ambrose Fleming invented a vacuum tube called diode wallab in 1904. The computers of this generation worked on the binary numeral method of standard design of Van Numen. With the help of binary switches, Cloyd Shannon built the switching circuit, which ran from 1 (on) and closed to 0 (off). In this generation, a computer named Eniac was built.
Eniak had a forest of 30 tons. In this computer 18000 vacuum tubes, 70000 resistors, 10000 capacitors and 6000 switches were used. It was a very big computer. Eniac could perform 5000 yoga or 350 multiplication actions in a second. This computer used to consume a lot of light and emit a lot of heat.
प्रथम पीढी के कम्प्यूटर के लाभ
प्रथम पीढी के कम्प्यूटर के निम्नलिखित लाभ हैं-
1. वैक्यूम ट्यूब ही उस समय उपलब्ध था जिसका एक इलेक्ट्राॅनिक घटक के रूप में प्रयोग किया गया।
2. वैक्यूम ट्यूब टेक्नोलाॅजी ने डिजिटल कम्प्यटरों का आगमन सम्भव बना दिया।
3. ये कम्प्यूटर अपने समय के सबसे तेज गणना उपकरण थे। ये मिली सेकेण्ड में गणना कर सकता थे।
Benefits of first generation computer
The following are the advantages of first generation computer.
- Vacuum tube was available at that time which was used as an electronic component.
- Vacuum tube technology made digital computers possible.
- These computers were the fastest computing devices of their time. It could count in milliseconds.
प्रथम पीढी के कम्प्यूटर की हानियाॅं
प्रथम पीढी के कम्प्यूटर की निम्नलिखित हानियाॅ थी-
- आकार में बहुत बड़ा एवं भारी।
- अविश्वसनीय।
- हजारों वैक्यूम ट्यूब के प्रयोग से बहुत अधिक मात्रा में गर्मी उत्पन्न करता था इसलिए बार-बार जल जाता था।
- इसके लिए वातानुकूलन की आवश्यकता होती थी।ये कहीं दूसरे स्थान पर ले जाने योग्य नहीं होते थे
- इनका वाणिज्यक उत्पादन कठिन एवं कीमती था।
- इसका वाणिज्यक उपयोग सीमित था।
Disadvantages of first generation computer
The first generation computer had the following disadvantages -
- Very large and heavy in size.
- Unbelievable.
- Thousands used to generate a large amount of heat by using vacuum tubes, so they were repeatedly burnt.
- This required air conditioning.
- They were not transportable anywhere else.
- Their commercial production was difficult and expensive.
- Its commercial use was limited.
द्वितीय पीढी के कम्प्यूटर
इस पीढी में ट्रांजिस्टर (सन् 1947) का आविष्कार किया गया। 1950 के दशक के अन्त में दूसरी पीढी के कम्प्यूटरों में वैक्यूम ट्यूब की जगह ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया गया। यह सस्ता, हल्का एवं कम गर्मी उत्पन्न करता था। दूसरी पीढी का कम्प्यूटर जटिल अंकगणित तथा तार्किक समस्यायों का हल प्रस्तुत करने में सक्षम था।
Second generation computer
Transistors (1947) were invented in this generation. In the late 1950s, second-generation computers used transistors instead of vacuum tubes. It was cheaper, lighter and produced less heat. The second generation computer was able to solve complex arithmetic and logical problems.
द्वितीय पीढी के कम्प्यूटर के लाभ
द्वितीय पीढी के कम्प्यूटर के निम्नलिखित लाभ हैं-
1. यह आकार में प्रथम पीढी के कम्प्यूटर की अपेक्षा छोटा था।
2. यह अधिक विश्वसनीय था।
3. यह कम गर्मी उत्पन्न करता था।
4. इस पीढी के कम्प्यूटर मिली सेकेण्ड से माइक्रो सेकेण्ड में गणना करने लगे थे।
5. हार्डवेयर विफलताओं की आशंका कम हो गयी।
6. इसे कहीं भी ले जा सकते थे।
7. व्यापक व्यावसायिक उपयोग के योग्य था।
Benefits of second generation computer
Second generation computer has the following advantages:
- It was smaller in size than the first generation computer.
- It was more reliable.
- It used to generate less heat.
- The computers of this generation started calculating in milliseconds in micro seconds.
- Reduced the possibility of hardware failures.
- Could take it anywhere.
- Was eligible for widespread commercial use.
द्वितीय पीढी के कम्प्यूटर की हानियाॅं
द्वितीय पीढी के कम्प्यूटर के निम्नलिखित हानियाॅं हैं-
1. वातानुकूलन की आवश्यकता थी।
2. अधिक रख-रखाव की आवश्यकता पड़ती थी।
3. व्यक्तिगत घटक एक कार्य इकाई के रूप में भिन्न-भिन्न थे।
4. वाणिज्यक उत्पादन कठिन एवं कीमती।
Disadvantages of second generation computer
The following are the disadvantages of second generation computers.
- Air conditioning was required.
- More maintenance was required.
- Individual components varied as a work unit.
- Commercial production difficult and expensive.
तृतीय
पीढ़ी के कम्प्यूटर
इस पीढी के कम्प्यूटर में ट्रांजिस्टर के स्थान पर इन्टीग्रेटड सक्रिट का प्रयोग किया गया। यह सैकड़ों कम्पोनेंट का कार्य स्वयं कर सकती थी। इस पीढी के कम्प्यूटर में हाई लैंग्वेज, जैसे- फोट्र्रान आदि का प्रयोग किया जाने लगा इस पीढी के कम्प्यूटर- आई.बी.एम.-360, आई.बी.एम.-370, आई.सी.एल.-2903, सी.पी.सी.-1700, पी.ओ.पी.-11/45 हैं।
Third Generation Computers (1964. 1971 AD)
Integrated proofs were used in place of transistors in this generation's computer. It could do the work of hundreds of components on its own. High language, such as photron, was used in this generation's computer. This generation's computers - IBM-360, IBM-370, ICL-2903, C .PC-1700, P.O.P.-11/45.
तृतीय
पीढी के कम्प्यूटर के लाभ
तृतीय पीढी के कम्प्यूटर के निम्नलिखित लाभ हैं-
1. आकार में पीछली पीढी के अपेक्षा छोटा था।
2. अधिक विश्वसनीय।
3. कम गर्मी उत्पन्न करने वाला था।
4. रख-रखाव की लागत में कमी आई।
5. बिजली की खपत कम होती थी।
Benefits of third generation computers
The following are the advantages of third generation computers.
1. Was smaller in size than the previous generation.
2. more reliable.
3. was to generate less heat.
4. Reduced maintenance costs.
5. Power consumption was less.
तृतीय
पीढी के कम्प्यूटर की हानियाॅं
तृतीय पीढी के कम्प्यूटर के निम्नलिखित हानियाॅं हैं-
1. कई स्थिति में वातानुकूलन की आवश्यकता होती थी।
2. आई.सी. चिप्स के निर्माण के लिए अत्याधिक परिष्कृत तकनीक की आवश्यकता पड़ी।
Disadvantages of third generation computer
The following are the disadvantages of third generation computers.
1. In many situations, air conditioning was required.
2. I.C. Very sophisticated technology was required to manufacture chips.
चतुर्थ
पीढ़ी के कम्प्यूटर (1971.1985
इस पीढी के कम्प्यूटर में आई.सी. को और विकसित किया गया। इसमें माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग किया गया।
इस पीढी के कम्प्यूटर में वितरित प्रोसेसिंग और आॅफिस आॅटोमेशन (ई.डी.ए.) की शुरूआत हुई। इस समय प्रमुख कम्प्यूटर थे- Commodor-PET, D.C.M.- TANDY Z.X. SPECTRUM, I.B.M.-PC आदि।
Fourth Generation Computer (1971.1985
IC in this generation's computer Was further developed. Microprocessors were used in this.
Distributed Processing and Office Automation (EDA) started in this generation of computers. The major computers at this time were- Commodor-PET, D.C.M.- TANDY Z.X. SPECTRUM, I.B.M.-PC etc.
चतुर्थ
पीढी के कम्प्यूटर के लाभ
चतुर्थ पीढी के कम्प्यूटर के निम्नलिखित लाभ हैं-
1. उच्च घटक घनत्व के कारण आकार में छोटा था।
2. बहुत अधिक विश्वसनीय था।
3. ऊष्मा का उत्सर्जन बहुत कम करता था।
4. प्रायः वातानुकुलन की आवश्यकता नहीं होती थी।
5. न्यूनतम रख-रखाव की आवश्यकता नहीं होती थी।
6. सरलतापूर्वक कहीं भी ले जाया सकता था।
Benefits of fourth generation computer
The fourth generation computer has the following advantages:
1. was small in size due to high component density.
2. was much more reliable.
3. Reduced heat emission.
4. Often, air conditioning was not required.
5. Minimum maintenance was not required.
6. could easily be carried anywhere.
चतुर्थ
पीढी के कम्प्यूटर की हानियाॅं
चतुर्थ पीढी के कम्प्यूटर के निम्नलिखित हानियाॅं हैं-
1. चिप्स के निर्माण के लिए अत्याधिक परिष्कृत तकनीक की आवश्यकता हुई।
2. जटिल साॅफ्टवेयर का प्रयोग होता था।
The following are the disadvantages of fourth generation computers.
1. The manufacture of chips required very sophisticated technology.
2. Complex software was used.
पंचम
पीढ़ी के कम्प्यूटर (1985 से अब तक
इस पीढी का आरम्भ सन् 1985 से माना जाता है। आज विश्व में कम्प्यूटर को और विकसित करने के प्रयास जारी है। आज के वैज्ञानिक कृत्रिम बुद्धि के प्रयोग द्वारा कम्प्यूटर को सोचने-समझने की क्षमता करना चाहते हैं जिससे कम्प्यूटर कृत्रिम बुद्धि रखने के कारण सभी कार्यों को स्वयं ही कम समय में सम्पन्न कर सके।
The beginning of this generation is considered since 1985. Today, efforts are on to further develop computers in the world. Today's scientists want to have the ability to think and understand the computer by using artificial intelligence so that the computer can complete all the tasks on its own due to the artificial intelligence.
पंचम
पीढी के कम्प्यूटर के लाभ
पंचम पीढी के कम्प्यूटर के निम्नलिखित लाभ हैं-
1. यह एक बहुमुखी उपकरण है जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य सकते हैं
2. यह अन्य चार पीढियों के कम्प्यूटर से कम लागत में तैयार किया गया।
3. यह अन्य पीढियों से गति में सबसे उच्च है।
4. इस कम्प्यूटर में कृत्रिम बुद्धि है।
Benefits of fifth generation computer
The fifth generation computer has the following advantages:
- It is a versatile device by which a variety of tasks can be performed
- It was built at a lower cost than the computers of the other four generations.
- It is the highest in speed from other generations.
- This computer has artificial intelligence.
1 Comments
nice article..
ReplyDelete