![]() |
current affairs |
करेंट अफेयर्स 23-06-2020 से 26-06-2020 तक
हाल ही में Professional Risk Managers International Association (PRMIA) के नए प्रमुख कौन बने है
उत्तर- डाॅ नीरकर प्रधान
हाल ही में किस राज्य सरकार ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को 30 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है
उत्तर- महाराष्ट्र
हाल ही में किसने गुजरात के 5वें लोकायुक्त के रूप में शपथ ली है
उत्तर- राजेश शुक्ला
हाल ही में आयी UN की रिपोर्ट के अनुसार कितने बिलियन बच्चे हिंसा का अनुभव करते हैं
उत्तर- एक
हाल ही में किस देश ने संयुक्त राष्ट्र हथियार व्यापार संधि में शामिल होने की घोषणा
उत्तर- चीन
हाल ही में किस राज्य सरकार ने Covid सहायता डेस्क स्थापित करने की घोषणा की है
उत्तर- उत्तर प्रदेश
हाल ही में भारत के पहले वर्चुअल हेल्थकेयर एंड हाइजीन एक्सपो 2020 का उद्धाटन किसने किया
उत्तर- मनसुख मंडाविया
हाल ही में आत्मनिर्भर पेट्रोल पंप का शुभारम्भ कहांॅ हुआ है
उत्तर- पुणे
हाल ही में Covid अस्पतालों के लिए PM CARES द्वारा कितने करोड़ रुपये आवंटित किय गये हैं
उत्तर- 2000
हाल ही में किस बैंक बीमा उत्पादन बेचने के लिए चार बीमा कंपनियों के साथ समझौता किया है
उत्तर- यूको बैंक
हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मंजूरी मिली है
उत्तर- कुशीनगर एयरपोर्ट
हाल ही में शहरी गरीबों के लिए रोजगार गारंटी योजना शुरू करने वाला पहला राज्य कौन बना है
उत्तर- झारखण्ड
हाल ही में जोएल शूमाकर का निधन हुआ है वे कौन थे
उत्तर- फिल्म निर्देशक
हाल ही में किस फुटबाल क्लब ने अपना छठा इतालवी कप खिताब जीता है
उत्तर- नेपोली
हाल ही में जस्टिस अनंत मनोहर बदर किस राज्य के हाई कोर्ट के न्यायधीश बने हैं
उत्तर- केरल
हाल ही में राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन (NSF) के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर- डाॅ सेतुरामन पंचनाथन
हाल ही में केन्द्र सरकार ने कितने करोड़ रुपये के पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फंड को मंजूरी दी है
उत्तर- 15000
हाल ही में विश्व बंधु गुप्ता का निधन हुआ है वे कौन थे
उत्तर- पत्रकार
हाल ही में किस राज्य सरकार ने बुखार क्लीनिक स्थापित करने की घोषणा की है
उत्तर- कर्नाटक
हाल ही में Liquid Cooling and Heating Garment
के लिए किसे पेटेंट मिला है
उत्तर- ISRO
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मल्लाह दिवस कब मनाया गया है
उत्तर- 25 जून
हाल ही में मूडीज ने वित वर्ष 2021 में भारत की GDP किस दर से घटने का अनुमान लगाया है
उत्तर- 3.1 प्रतिशत
हाल ही में राजिंदर गोयल का निधन हुआ है वे कौन थे
उत्तर- क्रिकेटर
हाल ही में किस देश की निशानेबाज पूर्णिमा जनेन का निधन हुआ है
उत्तर- भारत
हाल ही में किस देश ने हाई स्पीड मैग्लेव का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है
उत्तर- चीन
हाल ही में किस राज्य सरकार ने गरीबों के लिए इंदिरा रसोई योजना शुरू करने की घोषणा कीे है
उत्तर- राजस्थान
हाल ही में किसने Decarbonising Transport in India
पद प्दकपं परियोजना शुरू करने की घोषणा की है
उत्तर- नीति आयोग
हाल ही में किस बैंक ने छोटे उद्यमियों के लिए KBL Micro Mitra सुविधा शुरू की है
उत्तर- कर्नाटक बैंक
हाल ही में किस बैंक ने Swasth Card लांच करने की घोषणा की है
उत्तर- यस बैंक
हाल ही में किस देश ने BeiDou नेविगेशन सैटेलाइट को सफलता पूर्वक लांच किय है
उत्तर- चीन
हाल ही में योग के अभ्यास को बढावा देने के किस अभिनेत्री को आयुष मंत्रालय में शामिल किया गया है
उत्तर- अनुष्का शर्मा
हाल ही में उत्तराखंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे बनाया गया है
उत्तर- वसीम जाफर
हाल ही में किस WWE रेसलर ने संन्यास की घोषणा की है
उत्तर- अंडर टेकर
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का उद्धाटन किया है
उत्तर- तमिलनाडु
हाल ही में किस अकादमी को खेलो इंडिया स्पोर्ट्स सेंटर आॅफ एक्सीलेंस के लिए चुना गया है
उत्तर- नागालैंड
हाल ही में किस IIT ने इंडियन रिसीवर चिप Dhruva विकसित की है
उत्तर- IIT मुंबई
हाल ही में किस राज्य सरकार ने Covid-19 रोगियों की पहचान के लिए प्रतिजन परीक्षण शुरू करने की घोषणा की है
उत्तर- उत्तर प्रदेश
हाल ही में IFTAS का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर- टी रविशंकर
हाल ही में ITF के पुरुष खिलाड़ी पैनल के लिए किसे चुना गया है
उत्तर- निकी पूनाचा
हाल ही में मेरापी पर्वत ज्वालामुखी फटा है यह किस देश में है
उत्तर- इंडोनेशिया
हाल ही में स्टीव बिंग का निधन हुआ है वे कौन थे
उत्तर- फिल्म निर्माता
हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गये हैं
उत्तर- रूस
हाल ही में किस राज्य सरकार ने निष्ठा विद्युत मित्र योजना शुरू की है
उत्तर- मध्य प्रदेश
हाल ही में किसने प्रवासी श्रमिकों को उनकी भाषा में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पैनल का गठन किया है
उत्तर- नीति आयोग
हाल ही में कहाॅं मिशन जीरो लांच किया गया है
उत्तर- मुंबई
हाल ही में वल्र्ड बैंक ने किस देश के लिए 1.05 बिलियन डाॅलर की राशि मंजूर की है
उत्तर- बांग्लादेश
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस कब मनाया गया है
उत्तर- 23 जून
हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया ने डिजिटल रूप से मोटर खरीदने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है
उत्तर- HDFC बैंक
हाल ही में गीता पासी को किस देश में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया है
उत्तर- इथियोपिया
हाल ही में आनलाइन योग क्विज प्रतियोगिता का शुभारम्भ किसने किया है
उत्तर- रमेश पोखरियाल निशंक
हाल ही में किसने क्लाइमेट प्लेज फंड की घोषणा की है
उत्तर- अमेजन
हाल ही में किस देश ने COVID प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए भारत के साथ 200 मिलियन यूरो का समझौता किया है
उत्तर- फ्रांस
हाल ही में किस बैंक ने विडियों KYV शुरू करने की घोषणा की है
उत्तर- ICICI बैंक
हाल ही में किस मंत्रालय ने वैदिक फूड एंड स्पाइसेस आॅफ इंडिया पर वेबिनार का आयोजन किया है
उत्तर- पर्यटन मंत्रालय
हाल ही में विजय खंडूजा को किस में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है
उत्तर- जिम्बाब्बे
हाल ही में किसने EBlood Services मोबाइल एप लांच की है
उत्तर- डाॅ हर्षवर्धन सिंह
हाल ही में देविका और पुनेजा ब्रिज का उद्धाटन कहां किया गया है
उत्तर- जम्मू कश्मीर
आज का प्रश्न
उत्तर कमेंट बाक्स में दें
हाल ही में आयी ADB की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में एशिया की विकास दर कितने प्रतिशत रहेगी
1. 2.9 प्रतिशत
2. 2.4 प्रतिशत
3. 0.1 प्रतिशत
4. 0.2 प्रतिशत
0 Comments